LIC Kanyadan Policy: बेटी की शादी की चिंता होगी खत्म! इस स्कीम में मिलेंगे 27 लाख रुपये, जानिए- क्या है योजना

LIC Kanyadan Policy: हमारे भारत देश में बेटी पैदा होने के बाद उसके लिए माता पिता पाई-पाई जोड़ना शुरु कर देते हैं। बेटी की शादी और पढ़ाई की चिंता माता पिता को लगी रहती है। अगर आपके घर में भी बेटी है तो जानें LIC की योजना के ज़रिए मात्र 121 रूपए रोज़ाना जोड़ने से कैसे 27 लाख रूपये मिल सकते हैं.. जानिए क्या है LIC Kanyadan Policy

Amazon Saleयहां क्लिक करें✅
Join WhatsApp Channelयहां क्लिक करें✅
Join Telegram Groupयहां क्लिक करें✅

हर किसी माता पिता की सबसे बड़ी इच्छा होती है की वह अपनी बेटी की शादी धूम धाम से करें मगर जो लोग गरीब होते है वह ऐसा नहीं कर पाते हैं। इसलिए भारतीए जीवन योजना यानि LIC ने ऐसी योजना लागू करी है जिससे आप अपनी बेटी का कन्यादान धूमधाम से कर पाओगे। इस योजना के ज़रिए कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए निवेश कर सकता है।

इस योजना के अंतर्गत आपको सिर्फ रोज़ाना 121 रूपए बचाकर महिने 36,00 रूपए के प्रीमियम का भुक्तान करना होगा। लेकिन लोगों को प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा। इस LIC कन्यादान पॉलिसी के अनुसार आपको 25 साल बाद 27 लाख रुपए मिलेंगे।

क्या है LIC Kanyadan Policy?

LIC Kanyadan Policy

क्या है LIC कन्यादान पॉलिसी ?
जो लोग अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे हैं उनके लिए यह बेहद फायदेमांड पॉलिसी है। LIC कन्यादान पॉलिसी को 13 साल से 25 साल तक के लिए ले सकते हैं। अगर कोई व्यक्ती इस पॉलिसी को लेता है तो पिता की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए और बेटी की न्यूनतम आयु 1 साल होनी चाहिए। यह LIC कन्यादान पॉलिसी आपकी और आपकी बेटी की अलग अलग आयु के मुताबिक मिलती है। बेटी की आयु के हिसाब से पॉलिसी को आयु सीमा घटा या बढ़ा दी जाती है।

इस योजना में कितनी प्रीमियम भरनी होगी?

यह पॉलिसी 25 साल तक होती है। इस योजना के तहत अगर आप प्रतिदिन 121 रूपए की बचत करके महीने में 36,00 रूपए की प्रीमियम भरते हैं तो सिर्फ 22 साल तक आपको प्रीमियम भरनी होगी। यानि आपको पूरे 25 साल तक इसकी प्रीमियम जमा नही करनी होगी और पॉलिसी के 25 साल पूरे होने पर आपको मैच्योरिटी के 27 लाख रुपए मिलेंगे। यह ज़रूरी नहीं है कि आप सिर्फ महीने के 36,00 रूपए ही भरेंगे इसे कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।

LIC Kanyadan Policy के क्या क्या लाभ है

कन्यादान पॉलिसी के क्या क्या लाभ है
इस पॉलिसी के बहुत से लाभ हैं जैसे अगर बीमा धारक की अचानक से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को तुरंत 5 लाख रूपए मिलेंगे। उसके परिवार को इस पॉलिसी में प्रीमियम का भुक्तान नही करना होगा। तथा उसके परिवार को हर साल एक लाख रुपए एलआईसी के द्वारा दिए जायेंगे। और पॉलिसी के 25 साल पूरे होने पर नॉमिनी को अलग से 27 लाख रूपए दिए जाएंगे। इस योजना में आपको हर साल एलआईसी द्वारा घोषित बोनस भी प्राप्त होता है। अगर बीमा धारक अपनी पॉलिसी से संतुष्ट नहीं हैं तो वह उससे बाहर भी निकल सकता है।

क्या क्या डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे

क्या क्या डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे: LIC कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए आपके पास ज़रूरी डॉक्यूमेंट का होना अनिवार्य है जैसे- पहचान पत्र, आधार कार्ड, रेजिडेंशियल प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट, बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट, पिता और बेटी का पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र का होना ज़रूरी है।

इस पॉलिसी से टैक्स छुट लाभ मिलता है या नहीं

इस पॉलिसी से टैक्स छुट लाभ मिलता है या नहीं: एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के अनुसार इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के तहत प्रीमियम पर आप 1.5 लाख रूपए तक का टैक्स छुट का लाभ ले सकती है। अगर आप भी इस LIC कन्यादान पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो एलआईसी के सेंटर या उसके एजेंट से बात कर सकते हैं।

Amazon Saleयहां क्लिक करें✅
Join WhatsApp Channelयहां क्लिक करें✅
Join Telegram Groupयहां क्लिक करें✅

फिल्मों के बारे में जाने:- Movies

दुनिया भर की खबरें जाने:- World news

Money से मिलती जुलती खबरे सबसे पहले जाने:- Money 💸

लोकप्रिय लोगों के बारे में जाने:- Famous People

और जाने क्रिकेट के बारे में:- क्रिकेट

योजनाओं के बारे में जाने:- योजना

अपनी राशिफल के बारे में जाने:- Horoscope

Hair Fall Skin Care:- Free Way Fit

Leave a Comment